पाकिस्तान में पिछले दो महीनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 831 हो गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पिछले दो दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।
तेज मानसूनी बारिश के कारण बाढ़ से व्यापक तबाही हुई है, जिससे हज़ारों लोग फंसे और विस्थापित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आँकड़ों के अनुसार मॉनसून का खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत पर सबसे अधिक असर पड़ा है।
बाढ़ से पुल और सड़क बह गए हैं। लगभग 9,000 मकान नष्ट हो गए और 35,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।