पाकिस्तान में बलूचिस्तान के मुसाखेल जिले में बस और ट्रक यात्रियों की पहचान की जांच करने के बाद बंदूकधारियों ने कम से कम 23 लोगों की हत्या कर दी है। सहायक आयुक्त मुसाखैल नजीब काकर के अनुसार बंदूकधारियों ने मुसाखेल में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को बाधित करके ट्रक और बसों के यात्रियों को उतारकर उनकी पहचान पूछने के बाद उनकी हत्या कर दी। मृतकों की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बंदूकधारियों ने 10 वाहनों पर भी गोलीबारी की। पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।