पाकिस्तान में पंजाब सरकार ने रावलपिण्डी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17 अक्तूबर तक धारा 144 लगा दी है। यह निर्णय राजधानी इस्लामाबाद में 15 और 16 अक्तूबर को शंघाई सहयोग संगठन के प्रस्तावित सम्मेलन को देखते हुए लिया गया है।
सम्मेलन के मद्देनज़र, इस्लामाबाद में सेना की तैनाती की गई है। रावलपिण्डी और इस्लामाबाद में विवाह-भवन, रेस्त्रां और कैफे पांच दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। विदेश मंत्री सु्ब्रह्मण्यम जयशंकर इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद जाएंगे।