पाकिस्तान में नागरिक संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस वर्ष सिंध में ऑनर किलिंग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है। अब तक 142 लोगों की मौत की सूचना मिली है। इनमें 105 महिलाएँ हैं। ये आँकड़े गहरी जड़ें जमाए हुए पितृसत्तात्मक मानदंडों और प्रभावी कानून प्रवर्तन की कमी को उजागर करते हैं। कार्यकर्ता इस बात पर ज़ोर देते हैं कि उनके यहाँ कानूनों का उचित क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। वे राज्य से ज़िम्मेदारी लेने और कमज़ोर व्यक्तियों, खासकर महिलाओं की रक्षा करने का आग्रह करते हैं। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने पहले 2024 में देश भर में ऐसी 405 हत्याओं की सूचना दी थी।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2025 5:18 अपराह्न
पाकिस्तान में नागरिक संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस वर्ष सिंध में ऑनर किलिंग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है