फ़रवरी 28, 2025 5:57 अपराह्न

printer

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की एक मस्जिद में नमाज के दौरान एक शक्तिशाली विस्फोट में 5 लोगों की मौत

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की एक मस्जिद में आज नमाज के दौरान एक शक्तिशाली विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के मुख्य कक्ष में नमाज समाप्‍त होने पर विस्फोट किया। धमाके में जमीयत उलेमा इस्लाम गुट के प्रमुख हमीदुल हक हक्कानी की मौत हो गई। बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नौशेरा और पेशावर के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।