पाकिस्तान में, कराची हवाई अड्डे पर कल रात एक शक्तिशाली विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अलगाववादी आतंकवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने कहा है कि उसने चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के एक उच्च स्तरीय काफिले को निशाना बनाया। घायलों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।