पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र किला अब्दुल्ला के गुलिस्तान इलाके में हुए कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं। यह विस्फोट गुलिस्तान शहर में क्वेटा-चमन राष्ट्रीय राजमार्ग पर जब्बार कमर्शियल मार्केट में हुआ। यह पाकिस्तान के फ्रंटियर कॉर्प्स के किले से सटा है।
भीषण विस्फोट में इलाके में कई दुकानें और वाहन नष्ट हो गए और एफसी फोर्ट की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार में कई दुकानों में आग भी लग गई। प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।