अगस्त 6, 2025 8:45 पूर्वाह्न

printer

पाकिस्तान: बलूचिस्तान के नुश्की में बम धमाका, तीन सैन्यकर्मियों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

पाकिस्‍तान में बलूचिस्‍तान के नुश्‍की जिले में कल रात सड़क के किनारे हुए बम धमाके में तीन सैन्‍यकर्मियों की मृत्‍यु हो गई, जबकि तीन अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। बलोच लिबरेशन आर्मी ने इस हमलें की जिम्‍मेदारी ली है। यह घटना उस समय हुई जब सेना की बुलेटप्रूफ गाड़ी की एक विस्‍फोटक उपकरण से टक्‍कर हो गई। यह घटना बलूचिस्‍तान में पाकिस्‍तानी सुरक्षाबलों की ओर से बार-बार अत्‍याचार की घटनाओं के विरूद्ध विभिन्‍न मानवाधिकार संगठनों की ओर से चलाए जा रहे प्रदर्शनों के बीच हुई है।