अगस्त 5, 2025 2:35 अपराह्न

printer

पाकिस्तान: पीटीआई द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले इस्लामाबाद में धारा 144 लगाई गई

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में धारा 144 के अंतर्गत सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पार्टी नेताओं के अनुसार यह विरोध प्रदर्शन, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई की मांग को लेकर किया जा रहा है। यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है क्योंकि इमरान खान की पार्टी आज पूर्व प्रधानमंत्री की नज़रबंदी के दो वर्ष होने पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रही है।