अप्रैल 11, 2025 12:12 अपराह्न

printer

पाकिस्तान ने 11 हज़ार से ज़्यादा अफ़गान शरणार्थियों को वापस भेजा

पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह स्वैच्छिक वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 11 हज़ार से ज़्यादा अफ़गान शरणार्थियों को वापस भेज दिया है। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कल एक प्रेसवार्ता में कहा कि अब तक 11,230 अफ़गानी नागरिकों को स्वदेश भेजा जा चुका है।

 

पाकिस्तान ने जनवरी में सभी अफ़गान नागरिक कार्ड धारकों को 31 मार्च तक देश छोड़ देने या निर्वासन की चेतावनी दी थी। अधिकारियों ने इस श्रेणी में आने वाले लोगों को बाहर निकालने के लिए 1 अप्रैल से अभियान शुरू किया।

 

श्री तलाल चौधरी ने स्पष्ट किया कि किसी भी अफ़गान नागरिक को वैध दस्तावेज़ों के बिना पाकिस्तान आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी लेकिन विशिष्ट मामलों की समीक्षा की जा सकती है। श्री चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाएँ अफ़गानिस्तान से जुड़ी हुई हैं।