पाकिस्तान में सुदूर बलूचिस्तान प्रांत में एक तेज रफ्तार यात्री बस के सड़क से उतरकर खड्ड में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी तभी बस का एक टायर फट गया जिसके बाद वह खड्ड में गिर गई। घायलों को बसिमा सिविल अस्पताल ले जाया गया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।