मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 11, 2025 2:16 अपराह्न

printer

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पर आतंकी हमला, मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढ़ेर

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान स्थित रत्ता कुलाची पुलिस प्रशिक्षण स्कूल को निशाना बनाकर कल रात एक आतंकवादी हमला हुआ। आतंकवादियों ने विस्फोटकों से भरा एक ट्रक मुख्य द्वार से टकरा दिया और उसके बाद परिसर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पाँच घंटे तक चली मुठभेड़ में छह आतंकवादी और सात पुलिसकर्मी भी मारे गए और तेरह अन्य घायल हुए।
 
 
इस अभियान में एस एस जी कमांडो, एलीट फोर्स, अल-बुर्क फोर्स और पुलिस शामिल थी। सुरक्षा बलों ने हमलावरों से हथियार, विस्फोटक और आत्मघाती जैकेट बरामद किए। सभी दो सौ प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है तथा तलाशी अभियान जारी है।