पाकिस्तान में एक विस्फोट के कारण कोयले की खदान धंसने और मिथेन गैस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। बचाव कर्मियों ने कल बलूचिस्तान प्रांत में एक कोयला खदान से सात और शव बरामद किए। प्रांत के खनन विभाग के प्रमुख अब्दुल्लाह शवानी ने बताया कि कल रात तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं और बचाव कर्मी धंसी खदान में फंसे अंतिम मजदूर की तलाश में लगे हैं। उन्होंने बताया कि खदान में खनन विनिमयों का सही तरीके से पालन किए जाने के बारे में जांच की जा रही है।
बलूचिस्तान के क्वेटा से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित संजदी इलाके में बृहस्पतिवार को कोयले की खदान धंस गई थी।