अगस्त 21, 2025 7:00 अपराह्न

printer

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आज तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को ज़मानत दी

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई, 2023 की हिंसा से जुड़े आठ मामलों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को आज ज़मानत दे दी।

    क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान के खिलाफ 2023 के देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों और सरकारी तथा सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों के कई मामले दर्ज किए गए थे।    

    मुख्य न्यायाधीश याह्या अफरीदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया। हालांकि इमरान खान की जल्द रिहाई की संभावना नहीं है। वह 2023 से जेल में हैं और सरकारी उपहारों से जुड़े मामले और 19 करोड़ पाउंड के भ्रष्‍टाचार मामले में सजा काट रहे हैं।

    पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इन्‍साफ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे इमरान खान की जीत बताया।