विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ व्यापार फिर शुरू करने के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने ही 2019 में भारत के साथ व्यापार बंद करने का फैसला किया था।
कल वाशिंगटन डीसी में संवाददाता सम्मेलन में डॉ जयशंकर ने सर्वाधिक वरीय राष्ट्र के दर्जे संबंधी भारत की दीर्घकालिक चिंता दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को सर्वाधिक वरीय राष्ट्र का दर्जा दिया था लेकिन पाकिस्तान ने सकारात्मक रूख नही दिखाया।
भारत और अमरीका के बीच मजबूत रिश्ते पर बल देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच विश्वास का मजबूत रिश्ता है। उन्होंने कहा कि दोनों देश वैश्विक भलाई की भावना साझा करते हैं और अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत बनाने के साथ अपने राष्ट्रीय हितों के लिए भी प्रतिबद्ध है।