नवम्बर 18, 2025 10:04 अपराह्न

printer

पाकिस्तान के राजनीतिक दलों ने हाल ही में 27वें संविधान संशोधन का नए सिरे से विरोध किया

पाकिस्तान के राजनीतिक दलों ने हाल ही में 27वें संविधान संशोधन का नए सिरे से विरोध किया और इस्लामाबाद तथा प्रांतीय राजधानियों में रैलियाँ की। संयुक्त विपक्षी गठबंधन तहरीक तहफ्फुज-ए-आइन-पाकिस्तान ने संसद भवन से सर्वोच्च न्यायालय तक एक मार्च का नेतृत्व किया और शुक्रवार को देशव्यापी काला दिवस मनाने का संकल्प लिया। गठबंधन के नेताओं ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के उनके संघर्ष को दर्शाता है और नागरिक स्वतंत्रता के ह्रास पर उनकी चिंताओं को उजागर करता है।