दिसम्बर 7, 2025 5:46 अपराह्न

printer

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तीन ज़िलों में मिले 5 लोगों के शव

 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में, तीन ज़िलों – पंजगुर, खलीकाबाद और ज़ेहरी – में पांच लोगों के शव मिले हैं, जिससे प्रांत में हत्याओं और गुमशुदगी के मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं। मानवाधिकार संगठनों और कार्यकर्ताओं का तर्क है कि दूर-दराज के इलाकों में प्रताड़ित शवों की व्यवस्थित बरामदगी, जबरन गुमशुदगी और न्यायेतर हत्याओं के एक परेशान करने वाले पैटर्न को दर्शाती है।