पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक आत्मघाती बम धमाके में एक शीर्ष धर्मगुरु और छह उपासक मारे गए, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। यह हमला रमजान के महीने के शुरू होने से पहले हुआ।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव शाहब अली शाह ने पुष्टि की कि इस धमाके में अपनी जमीयत उलेमा इस्लाम के धड़े के प्रमुख और अकौरा खत्तक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया के संरक्षक हामिदुल हक हक्कानी की जान चली गई।
पुलिस महानिरीक्षक ज़ुल्फिकार हमीद ने कहा कि यह विस्फोट आत्मघाती हमला प्रतीत होता है, और हामिदुल हक इसका प्रमुख लक्ष्य थे। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
धमाका तब हुआ जब हामिदुल हक अपने साथियों के साथ घर जा रहे थे। आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के गेट के पास हमला किया, जो उस रास्ते से उनके निवास तक पहुँचने का मुख्य प्रवेश द्वार था। यह हमला पाकिस्तान में उसी दिन हुए कई हिंसक घटनाओं में से एक था।