पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के शांगला में आज एक आत्मघाती हमले में चीन के पांच नागरिक और एक पाकिस्तानी की मौत हो गई। चीन के अभियंताओं के कारवां पर एक आत्मघाती हमला किया। यह चीनी कर्मी इस्लामाबाद से दासू शिविर जा रहे थे। प्रांतीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।