मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 1, 2023 7:50 पूर्वाह्न | militants attacked | Pakistan Terror Attack | Tehree

printer

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए बम धमाके में 9 सैनिकों की मौत, 20 अन्य घायल

पाकिस्‍तान में खैबर पखतूनख्‍वा के माली खेल इलाके में हुए आत्‍मघाती बम धमाके में नौ सैनिक मारे गए और बीस अन्‍य लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोटर बाइक पर सवार एक आत्‍मघाती बम धारक ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर यह हमला किया। सेना की मीडिया शाखा ने बताया कि बम धारक ने सीमा से 61 किलोमीटर दूर पाकिस्‍तान के बन्‍नू जिले में खुद को बम से उडाया।

पड़ोसी देश अफगानिस्‍तान में दो वर्ष पहले तालिबान की सत्‍ता वापसी के बाद पाकिस्‍तान में आतंकी घटनाएं तेज हो गई हैं। विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्र आतंकी गतिविधियों का केन्‍द्र बन गया है। पाकिस्‍तान का तालिबानी संगठन, तहरीक ए तालिबान-पाकिस्‍तान हमले करने और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस रहित सीमा का इस्‍तेमाल कर रहा है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने विस्‍फोट को कायराना आतंकी कार्यवाही बताया है और इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।