मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2025 12:44 अपराह्न

printer

पाकिस्तान के क्वेटा में कल बम विस्फोट में आतंक-रोधी बल के एक कर्मी की मौत, छह घायल

पाकिस्तान के क्वेटा में कल बम विस्फोट में आतंक-रोधी बल के एक कर्मी की मौत हो गई, जबकि छह  घायल हो गए। करणी क्षेत्र में बरोरी रोड पर गश्त कर रहे आतंक-रोधी बल के एक वाहन को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया। इसमें बल के सात कर्मी घायल हो गए। घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाते समय एक कर्मी की मौत हो गई। इस बीच, जाफर एक्सप्रेस रेलगाडी पर हमले के बाद क्वेटा डिवीजन में रेलगाडियों का परिचालन निलंबित है।

 

बलूच लिबरेशन आर्मी ने 11 मार्च को रणनीतिक बोलन घाटी में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस रेलगाडी का अपहरण कर लिया था। गाडी में 200 सुरक्षा कर्मियों सहित 450 से अधिक यात्री सवार थे। इस बीच, पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों ने दावा किया कि जाफर एक्सप्रेस बचाव अभियान पूरा हो गया है, और 346 बंधकों को बचा लिया गया है। अपहरण में शामिल सभी 33 हमलावरों को मार दिया गया है।