मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2024 7:18 अपराह्न | संशो.पीओके-हिंसा

printer

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ हिंसक झड़प में एक पुलिस अधिकारी सहित चार लोगों की मौत; 100 से अधिक लोग घायल

 

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ हिंसक झड़प में एक पुलिस अधिकारी सहित चार लोगों की मौत हो गई और एक सौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

शुक्रवार से हजारों प्रदर्शनकारी आटा सहित आवश्यक बस्तुओं की बढती कीमतों और भीषण बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान प्रदर्शन हिंसक हो गया। इसके बाद सरकार ने धारा 144 लागू कर स्कूलों, सार्वजनिक परिवहन, व्यवसायों और मोबाइल संचार को बंद कर दिया है।

बढ़ती ऊर्जा लागत के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पिछले दो वर्षों से उच्च मुद्रास्फीति और खराब आर्थिक विकास का सामना कर रही है। इस साल मई में मुद्रास्‍फीति 38 प्रतिशत तक पहुंच गई है।