पाकिस्तान में आज तड़के इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, स्वात, चित्राल और एबटाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता तीन दशमलव सात मापी गई। भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के हिंदकुश क्षेत्र में धरती की सतह से 190 किलोमीटर नीचे था।
भूकंप से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके बहावलपुर, डेरा गाजी खान, फैसलाबाद, गुजरांवाला, गुजरात, लाहौर, मुल्तान, साहिवाल और सरगोधा में भी महसूस किए गए। कल इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाकों में कल पांच दशमलव दो तीव्रता का भूकंप आया था।