मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2024 1:08 अपराह्न

printer

पाकिस्‍तान की साजिश वाले विशाखापट्टनम जासूसी कांड में बडी कार्रवाई करते हुए एनआईए ने देशभर में विभिन्‍न ठिकानों पर की तलाशी

पाकिस्‍तान की साजिश वाले विशाखापट्टनम जासूसी कांड में बडी कार्रवाई करते हुए राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने कल देशभर में विभिन्‍न ठिकानों पर तलाशी की।

एनआईए के अनुसार गुजरात, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, उत्‍तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में 16 ठिकानों पर व्‍यापक तलाशी की गई। ये सभी ठिकाने उन संदिग्‍ध लोगों से जुडे हैं जिन्‍होंने भारत में जासूसी गतिविधियों के लिए पाकिस्‍तान से पैसा लिया था।

एनआईए के वक्‍तव्‍य में बताया गया है कि तलाशी अभियान के दौरान 22 मोबाइल फोन और कई संवेदनशील दस्‍तावेज बरामद किए गए। यह मामला भारतीय नौ सेना से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं को लीक करने का है और यह भारत विरोधी  साजिश सीमा पार रची गई थी।

एनआईए ने पिछले वर्ष दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था, जिसमें एक पाकिस्‍तानी नागरिक मीर बलाज खॉन भी शामिल है। जांच से पता चला कि मीर बलाज खॉन एक और गिरफ्तार आरोपी आकाश सोलंकी के साथ जासूसी कांड में शामिल था। पिछले वर्ष नवंबर में एनआईए ने दो अन्‍य आरोपियों मनमोहन सुरेन्‍द्र पांडा और एलवेन के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किए थे। पांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पाकिस्‍तानी खूफिया तंत्र के लिए काम करने वाला एल‍वेन फरार है। एनआईए ने इस वर्ष मई में दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया जिसमें एक और आरोपी अमान सलीम शेख को नामजद किया गया है, जो पाकिस्‍तानी खूफिया तंत्र की साजिश में शामिल था।