मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 22, 2025 9:17 अपराह्न

printer

पाकिस्‍तान की वायु सेना ने खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में किए हवाई हमले, 30 की मौत

पाकिस्‍तान की वायु सेना ने खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में हवाई हमले किए है। इस हमले में महिलाओं और बच्‍चों सहित तीस लोग मारे गये हैं। पाकिस्‍तानी युद्धक विमान जे. एफ-17 ने आज रात लगभग दो बजे तिराह घाटी में स्थित मत्रे दारा गांव में आठ एल. एस-6 बम गिराए, इस कारण कई लोगों की मृत्‍यु हुई। घटनास्‍थल के झकझोर देने वाले वीडियो और तस्‍वीरों में बच्‍चों सहित कई शव दिख रहे हैं।

खबरें बताती हैं कि विनाशकारी दृश्‍यों में घरों और सड़कों पर शव बिखरे हुए हैं। अंतरराष्‍ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इन आरोपों की जांच की मांग की है और नागरिकों की सुरक्षा तथा किसी भी उल्लंघन के लिए जवाबदेही तय करने का आग्रह किया है। पाकिस्‍तानी सेना और सरकार इस घटना पर चुप हैं। आधिकारिक खामोशी अपने ही नागरिकों पर पाकिस्‍तान के सशस्‍त्र बलों की कार्रवाई के अनुरूप है। पाकिस्‍तानी सशस्‍त्र बलों ने खैबर पख्‍तूनख्‍वा या ब्‍लूचिस्‍तान में इसी तरह के कृत्‍य को इससे पहले भी अंजाम दिया है।