पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों की सरकार विरोधी रैली को रोकने के लिए आज इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। पुलिस ने शहरों आने के सभी रास्तों को बंद कर दिया है और किसी भी प्रकार के समारोह पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। जगह-जगह दोहरी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इस बीच, इमरान खान ने अपने समर्थकों से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होने के लिए बुलाया है।
Site Admin | अक्टूबर 4, 2024 8:02 अपराह्न
पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों की सरकार विरोधी रैली को रोकने के लिए मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं बंद
