मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 14, 2024 6:01 अपराह्न

printer

पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना से संबंधित दूसरे मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बरी वाले अनुरोध को खारिज कर दिया

पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना से संबंधित दूसरे मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के उन्‍हें बरी करने के अनुरोध को आज खारिज कर दिया। सेंट्रल इस्लामाबाद के विशेष न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान उनके अनुरोध को खारिज करते हुए कहा कि उनके खिलाफ अगले सप्ताह सोमवार को औपचारिक रूप से आरोप तय किए जाएंगे। इमरान और उनकी पत्नी पर सत्ता में रहने के दौरान सरकारी नियमों का उल्लंघन कर सरकारी उपहारों को अपने पास रखने और बेचने का आरोप है। हालांकि, उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उन्‍होंने कोई भी गलत काम नहीं किया है।

वर्ष 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान की सरकार गिरने के बाद से उन्‍हें दस से भी अधिक मामलों में आरोपी बनाया गया है। वह पिछले एक वर्ष से हिरासत में हैं।