पाकिस्तान में कराची के एमए जिन्ना रोड स्थित गुल प्लाजा में भीषण आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है और 81 लोग लापता हैं। 17 जनवरी की देर रात लगी यह आग लगभग 34 घंटे बाद काबू में आई, लेकिन बचाव अभियान अभी भी जारी है।
Site Admin | जनवरी 20, 2026 8:28 पूर्वाह्न
पाकिस्तान: कराची के गुल प्लाजा में भीषण आग, 26 की मौत, 81 लापता