दिसम्बर 6, 2025 7:36 अपराह्न

printer

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 2 हज़ार 6 सौ किलोमीटर लंबी सीमा पर बढ़ा तनाव

 

पाकिस्‍तान और अफग‍ानिस्‍तान के बीच सीमा पर कल रात भारी गोलाबारी हुई। दोनों देशों के बीच पिछले सप्‍ताह शांति वार्ता असफल होने के बाद गोलाबारी की यह घटना हुई।

 

अफगान-त‍ालिबान के प्रवक्‍ता जबीहुल्‍ला मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेनाओं ने कंधार प्रांत के स्पिन बोलदाक जिले में हमले किए जिसमें एक तालिबान सदस्‍य सहित पांच लोग मारे गए।

तालिबान प्रवक्‍ता ने कहा कि पाकिस्‍तान की ओर से फिर शुरू किए गये हमलों का जवाब दिया गया। कंधार के सूचना विभाग के प्रमुख अली मोहम्‍मद हकमाल ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना ने हल्‍के और भारी तोपों से हमला किया। जबकि मोर्टार हमलों में घरों को निशाना बनाया गया।

 

तालिबान सरकार ने पाकिस्‍तान पर अफगान क्षेत्र में हवाई हमले करने का भी आरोप लगाया। इस बीच, दोनों देशों ने सीमा पर गोलाबारी की पुष्टि की है।