सितम्बर 15, 2023 1:39 अपराह्न | संशो. अफगान-पाक-सीमा खुली

printer

पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच तोरखम में महत्‍वपूर्ण सीमा क्रॉसिंग, पैदल चालको और वाहनों के लिए फिर से खुला

पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच तोरखम में महत्‍वपूर्ण सीमा क्रॉसिंग, पैदल चालको और वाहनों के लिए आज फिर खोल दी गई। यह सीमा डूरंड लाइन पर स्थित है। यह क्रॉसिंग एक सप्‍ताह से अधिक समय के लिए बंद थी। ट्रकों के लिए इस सीमांत को क्रॉसिंग को खोलने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है। अफगानिस्तान के नागरिक अनुमति प्राप्‍त करने और अप्रवास प्रक्रियाओं में सही पाये जाने के बाद अफगानिस्तान में प्रवेश कर सकेंगे।
 
पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के अधिकारियों के बीच 6 सितंबर से राजनयिक गतिरोध के कारण वार्ता रूकी हुई थी। निर्माणाधीन चौकी को लेकर शुरू हुए विवाद में गोलीबारी के बाद सीमा को बंद कर दिया गया था। इसके फलस्‍वरूप आवश्‍यक उत्‍पादों, व्यावसायिक काफिले और यात्री बंद सीमा के दोनों ओर रुके हुए थे।