पाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान ने एक प्रमुख रेल परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह परियोजना तीनों देशों को जोड़ेगी।अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के लोक निर्माण मंत्रालय, उज़्बेकिस्तान के परिवहन मंत्रालय और पाकिस्तान के रेल मंत्रालय ने समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस परियोजना का उद्देश्य मध्य एशियाई देशों के लिए पाकिस्तानी बंदरगाहों तक पहुँच को सुगम बनाने के लिए रेल संपर्क स्थापित करना है।
Site Admin | जुलाई 18, 2025 1:47 अपराह्न
पाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान ने एक प्रमुख रेल परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए