पाकिस्तान में कल रात कराची के अफगान बस्ती में एक घर की छत ढहने से पांच अफगानी बहनों समेत छह लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय घर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। घटना के समय परिवार के 10 सदस्य अंदर सो रहे थे। दो छोटे बच्चों समेत चार अन्य घायल हो गए।
कराची में कई अफगान शरणार्थी बस्तियाँ हैं, जिन्हें आमतौर पर अफगान बस्ती के नाम से जाना जाता है, जो शहर के बाहरी इलाके में स्थित है।