पाकिस्तान में पाकिस्तान अधिकृत गिलगित बाल्टिस्तान के पहाड़ी-क्षेत्र में बिजली-कटौती को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के कारण कल लगातार पांचवें दिन चीन के साथ महत्वपूर्ण व्यापारिक-मार्ग बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग पूरी किये जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।
यहां के निवासियों को कडाके की ठंड में भी लगभग 23 घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड रहा है। कडाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।