मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने एक और बलूच नागरिक को जबरन गायब कर दिया है। पूरे प्रांत में जबरन गायब होने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ताज़ा घटना पूरे प्रांत में जबरन गायब होने, हत्याओं और यातनाओं में वृद्धि उत्पीड़न के निरंतरता के पृष्ठभूमि में हुई है।
बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग – पांक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजगुर जिले के एक निवासी का 5 नवंबर को प्रांतीय राजधानी क्वेटा के दूरदराज़ के इलाके से अपहरण कर लिया गया था।मानवाधिकार संगठन ने शुक्रवार को कहा कि कम से कम चार और बलूच नागरिक पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा जबरन गायब किए गए हैं। पांक ने कहा कि इस तरह की हिरासत उन अंतरराष्ट्रीय संधियों के विरुद्ध है जिन पर पाकिस्तान एक हस्ताक्षरकर्ता देश है।