मई 10, 2025 7:37 पूर्वाह्न

printer

पाकिस्तानी ने सैन्य ढांचे को निशाना बनाने के लिए कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया : कर्नल सोफिया कुरैशी

पाकिस्तान ने बृहस्‍पतिवार की रात को लगभग चार सौ ड्रोन का इस्तेमाल कर लेह से लेकर सरक्रीक तक 36 स्‍थानों पर घुसपैठ की कोशिश की। भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक तरीकों का इस्तेमाल कर इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया। नई दिल्ली में एक विशेष ब्रीफिंग में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सैन्य ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, पाकिस्‍तान ने नियंत्रण रेखा पर भारी क्षमता के हथियार भी दागे। कर्नल कुरेशी कहा कि इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का मकसद हवाई रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी जुटाना था। उन्होंने कहा कि ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है और शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि वे तुर्की के अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन हैं।

    विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी हमले के जवाब में, भारत ने हथियारों से लैस ड्रोन से पाकिस्तान के चार हवाई रक्षा ठिकानों पर हमला किया गया और इनमें से एक ड्रोन ने पाकिस्‍तान के एडी रडार को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारी तोपों और सशस्त्र ड्रोनों का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी भी की, जिसमें भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और घायल हुए। उन्होंने कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी काफी नुकसान हुआ। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि 7 मई की शाम को बिना उकसावे के ड्रोन और मिसाइल से हमला करने के बावजूद पाकिस्तान ने अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। उन्होंने नागरिक एयरलाइनों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की।  

    इस अवसर पर मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा हमलों से इनकार करना उसके दोहरे रवैये का एक और उदाहरण है। उन्होंने गुरुद्वारों, कॉन्वेंट और मंदिरों सहित पूजा स्थलों को निशाना बनाने और उन पर गोलाबारी करने के लिए पाकिस्तानी की आलोचना की और इसे पाकिस्तान को किसी भी निचले स्‍तर तक पहुंचना बताया।  उन्होंने कहा कि बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर हमला वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल की नृशंस हत्या का माकूल जवाब है।

    एक प्रश्न के उत्‍तर में विदेश सचिव ने बताया कि मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए करतारपुर साहिब कॉरिडोर की सेवाओं को अगले निर्देश तक निलंबित कर दिया गया है। पाकिस्तान को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष बेलआउट पैकेज के बारे में, श्री मिसरी ने कहा कि भारत आईएमएफ बोर्ड की बैठक में अपनी स्थिति प्रस्तुत करेगा और नवीनतम घटनाओं को साझा करेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले पर अंतिम निर्णय लेना बोर्ड और उसके सदस्यों पर निर्भर है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला