मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 9, 2024 12:39 अपराह्न

printer

पाकिस्तानः बलूचिस्तान के दो इलाक़ों में बम-विस्फ़ोट, 3 की मौत और 20 घायल

पाकिस्तान में अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग बम विस्फोटों में एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम तीन लोग मारे गए और 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि पहली घटना में, कल शाम बलूचिस्‍तान के क्वेटा जिले के कुचलक इलाके में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

दूसरी घटना में, कल खुजदार शहर में उमर फारूक चौक के पास एक बाजार में हुए बम विस्फोट में दो लोग मारे गए और पांच घायल हो गए। विस्फोट उस समय हुआ, जब ईद की ख़रीदारी के लिए बाज़ार में महिलाओं और बच्चों सहित भीड़ थी।

इन घटनाओं की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। हाल के हफ्तों में, बलूचिस्तान में प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादियों द्वारा आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है, जिसमें सुरक्षा-बलों और उनके ठिकानों को भी ख़ुलेआम निशाना बनाया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला