भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोहराया कि पांच सौ वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान राम मंदिर का पूरा होना मजबूत सरकार की इच्छा शक्ति को दर्शाता है। बिहार के सीतामढी में एक जनसभा में श्री शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराकर लोगों से किया वादा पूरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राम मंदिर मुद्दे पर हमेशा टाल-मटोल का रुख अपनाया। श्री शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेता भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए क्योंकि वे अपने वोट बैंक से डरते थे।
Site Admin | मई 16, 2024 4:38 अपराह्न
पांच सौ वर्षों के बाद भगवान राम मंदिर का पूरा होना मजबूत सरकार की इच्छा शक्ति को दर्शाता है : अमित शाह