मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आने वाले 5 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था दोगुनी करने का लक्ष्य है, जिसे हम तीन साल में ही पूरा करने का प्रयास करेंगे। सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान डॉ. यादव ने कहा कि सागर में आज 23 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव सरकार का मिले हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 2 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इससे पहले उन्होंने,सागर में चौथी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। इसमें 3 हजार 500 प्रतिनिधियों ने हिसा लिया। इनमे छह देशो और 10 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कॉन्क्लेव के दौरान सागर के सुरखी में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए बड़ा प्रस्ताव मिला है। ओरछा-खजुराहो को डेस्टिनेशन वेडिंग और होटल इंडस्ट्री का हब बनाने की योजना है। सागर के पुराने बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग को पुनर्जीवित करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। छतरपुर के फर्नीचर, दमोह के चने, टीकमगढ़ के अदरक और सागर के टमाटर को देश-दुनिया में पहुंचाने की तैयारी है। सागर के बाद रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में भी रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।