पांच महीने बाद शिमला विधानसभा से बालूगंज सड़ छोटे वाहनों के लिए खोल दी गई है। बरसात के दौरान ये सड़क पूरी तरह से बह गई थी, जिसको बनाने के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए की डीपीआर सरकार ने केन्द्र को भेजी गई है जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद स्थाई सड़क बनाई जाएगी।
फिलहाल लोगों को थोड़ी राहत देने के मक़सद से अस्थाई सड़क बनाकर इसे आज से खोल दिया गया है।
शिमला के विधायक हरीश जनारथा ने आज से सड़क को औपचारिक रूप से वाहनों के लिए खोला।उन्होंने बताया कि नई तकनीक से नगर निगम शिमला और पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस सड़क को तैयार किया है।
सड़क बनाने के लिए राफ्ट बीम लगाए गए हैं। जिस पर एक करोड़ की लागत आई है। फिलहाल छोटे वाहनों के लिए इस सड़क को खोला गया है। बड़े वाहनों के यहां से गुजरने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।