फ़रवरी 24, 2025 1:06 अपराह्न

printer

पांच पूर्व अधिकारियों के खिलाफ 130 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की देहरादून इकाई के पांच पूर्व अधिकारियों के खिलाफ 130 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले दर्ज किए गए हैं। यह सभी मामले 2018-19 के बीच के हैं और अब तक सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों से जुड़े हैं।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, इन मामलों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें परियोजना प्रबंधक, सहायक लेखाधिकारी, लेखाधिकारी और स्थानिक अभियंता शामिल हैं।

आरोपितों पर भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी और आपसी विश्वासघात के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कई परियोजनाओं के लिए जारी धनराशि का गबन किया गया। इसमें कौशल विकास योजना, आपदा राहत केंद्रों और उत्तराखंड पर्यटन विभाग के निर्माण कार्यों के लिए मिली धनराशि शामिल है। राज्य सरकार अब इन वित्तीय अनियमितताओं की गहन जांच कर रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला