मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2025 1:34 अपराह्न

printer

पांच दिन की भारत यात्रा पर आज दोपहर नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍सन

न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍सन पांच दिन की भारत यात्रा पर आज दोपहर नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। उनके साथ मंत्रियों, वरिष्‍ठ अधिकारियों, उद्योग‍पतियों, मीडिया तथा प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्‍यों सहित एक उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमण्‍डल आ रहा है।

 

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे जिसमें भारत न्‍यूजीलैंड संबंधों के विभिन्‍न पहलुओं पर चर्चा होगी। श्री लक्‍सन दसवें रायसीना संवाद-2025 के प्रारंभिक सत्र में मुख्‍य अतिथि होंगे और मुख्‍य वक्‍ता के रूप में सत्र को संबोधित करेंगे। वे राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने राष्‍ट्रपति भवन भी जाएंगे।

 

प्रधानमंत्री लक्‍सन मुंबई भी जाएंगे, जहां वे व्‍यापारिक प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की भारत की इस यात्रा का उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रगाढ करना और आपसी जनसम्‍पर्क को बढावा देना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला