अप्रैल 29, 2024 6:43 अपराह्न

printer

पांचवें चरण में प्रदेश की चौदह लोकसभा सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी

पांचवें चरण में प्रदेश की चौदह लोकसभा सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में आज हाई प्रोफाइल नामांकन का दिन था। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी की एक अन्य वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। राजनाथ सिंह ने लखनऊ संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। वह इस निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ थे। नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक मेगा रोड शो किया।

उधर, भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उनके साथ थे। वहीं, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी अजेन्द्र सिंह राजपूत ने अपना नामांकन दाखिल किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला