पांचवें चरण का चुनाव प्रचार के लिए तीन दिन शेष रह गए हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इस चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय सीट पर 20 मई को मतदान होना है। वहीं गांडेय विधानसभा के लिए उपचुनाव भी 20 मई को ही होना है।
इधर हमारे चतरा संवाददाता ने खबर दी है कि जिले में उम्मीदवारों के द्वारा प्रचार गाड़ियों का प्रयोग जन संपर्क के कार्य में प्रमुखता से किया जा रहा है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता घर-घर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया चुनावी प्रचार का बड़ा माध्यम बना है।