मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 16, 2024 7:08 अपराह्न

printer

पांगी घाटी को चंबा जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले साच दर्रे की आवाजाही जल्द होगी शुरू

पांगी घाटी को चंबा जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले साच दर्रे को लोकसभा चुनावों से पूर्व वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए गए है। इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासों में जुट गया है ताकि पांगी घाटी में भी सफलतापूर्वक 1 जून को होने वाला मतदान सम्पन्न करवाया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि पांगी घाटी को जोड़ने वाले साच पास सहित घाटी के अन्य स्थानों से बर्फ हटाने का कार्य मतदान से पूर्व सम्पन्न करवा लिया जाएगा ताकि मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने बताया की पांगी घाटी मंडी संसदीय क्षेत्र के अधीन आता है तथा पांगी में भी मतदान शांतिपूर्वक ढंग से करवाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में साच पास को खोलना भी महत्वपूर्ण रहेगा जो हर वर्ष भारी बर्फबारी के चलते करीब 6 माह तक बंद रहता है । उन्होंने कहा कि  घाटी में मतदान से संबंधित जिला स्तर पर होने वाली गतिविधियों को पांगी में भी आयोजित किया जा रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला