उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए ‘‘अपना गांव, अपना वोट’’ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार चमोली पहुंचे श्री बलूनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आम जनमानस के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। उत्तराखण्ड के परिपेक्ष्य में बोलते हुए सांसद ने कहा कि स्वाथ्य के क्षेत्र में काम किया जाएगा। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में लगातार घट रही विधानसभा सीट को लेकर श्री बलूनी ने कहा कि सरकार के साथ मिलकर परिसीमन को क्षेत्रफल के अनुसार किये जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ की सीटें घटती रहीं तो आने वाले समय में पहाड़ों का प्रतिनिधित्व कमजोर हो जाएगा।
Site Admin | जून 15, 2024 6:43 अपराह्न
पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए ‘‘अपना गांव, अपना वोट’’ कार्यक्रम शुरू किया जाएगाः गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी
