नवम्बर 30, 2024 1:01 अपराह्न

printer

पहाड़ों की रानी मसूरी में बूढ़ी दीवाली (बग्वाल) का पर्व इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया

पहाड़ों की रानी मसूरी में बूढ़ी दीवाली (बग्वाल) का पर्व इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जौनपुर, जौनसार और रवाईं क्षेत्र के निवासियों की संस्था अगलाड़ यमुनाघाटी विकास मंच मसूरी के तत्वावधान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन मसूरी के कैम्पटी रोड पर स्थित पुराने चकराता टोल चौकी के समीप हुआ।

 

कार्यक्रम की शुरुआत डिबसा पूजन और होलियात के साथ हुई। इस अवसर पर महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वस्त्रों में सजे हुए थे, जो उत्सव की रंगत को और बढ़ा रहे थे। इसके बाद, रासो तांदी और धुमसू जैसे पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। साथ ही, भिरूड़ी फेंकी गई और चिउड़ा बांटा गया, जो इस अवसर की एक महत्वपूर्ण परंपरा थी।