छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पहाड़गांव और कुमेली जलप्रपात को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सूरजपुर जनपद में सिलफिली के समीप पहाड़गांव स्थित है यहां खोखनिया बांध से झील का निर्माण हुआ है। यहां पर्यटन विकास की संभावना को देखते हुए प्रशासन के द्वारा यहां पहुंच मार्ग के विकास के साथ अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
वहीं, कुमेली जलप्रपात सूरजपुर से लगभग तीस किलोमीटर दूर स्थित है। जिला मुख्यालय से केतका रोड होते हुए पचास फीट ऊंचे कुमेली जलप्रपात तक पहुंचा जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा कुमेली जलप्रपात क्षेत्र के विकास के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
Site Admin | अगस्त 9, 2024 8:43 अपराह्न
पहाड़गांव और कुमेली जलप्रपात को पर्यटन क्षेत्र के रूप में किया जाएगा विकसित
