पहले हॉकी इंडिया मास्टर्स कप की घोषणा कर दी गई है। यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनो वर्गो में होगी।
मास्टर्स कप के पहले टूर्नामेंट का आयोजन 18 जून से 27 जून तक चेन्नई में किया जायेगा।
यह टूर्नामेंट भारतीय हॉकी के लिये एक नया अध्याय है जिसमें हॉकी के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भाग ले पायेंगे।
इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में खिलाडियों की आयु 40 या इससे अधिक और महिला वर्ग में 35 या इससे अधिक होनी चाहिए।
हॉकी इंडिया ने बताया है कि यह प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में होगी, जिसमें भाग लेने वाली टीमों की संख्या के आधार पर पूल बनाए जाएंगे।
दोनों श्रेणियों के लिए टीमों के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को अपने संबंधित राज्य इकाइयों के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा।