मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 7:36 पूर्वाह्न

printer

पहले स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक सर्किट चिप सेट के साथ ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंची भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को देश में नई तकनीक-आधारित वाणिज्यिक उत्पादन से निर्मित इलेक्ट्रॉनिक सर्किट चिप का पहला सेट भेंट किए जाने के साथ ही भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंच गई है। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया 2025 के पहले दिन प्रधानमंत्री को यह चिप भेंट की। श्री वैष्णव ने इस बात पर बल दिया कि भारत का सेमीकंडक्टर मिशन बौद्धिक संपदा अधिकारों के सम्मान, आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने और वैश्विक भागीदारों के साथ सह-विकास मॉडल को बढ़ावा देने पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा भागीदार के रूप में दुनिया के समक्ष गया है और उसने आपसी विकास और पारस्परिक लाभकारी सहयोग को बढ़ावा दिया है।
 
 
सेमीकॉन इंडिया 2025 के दौरान 12 समझौता ज्ञापनों की घोषणा की गई। ये समझौते देश में सेमीकंडक्टर के लिए आत्मनिर्भर, भविष्योन्मुखी और अनुकूल परिवेश के निर्माण के उद्देश्य संबंधी उत्पाद विकसित करने, सेवा क्षमता के विस्तार और कौशल विकास पर केंद्रित हैं। श्री वैष्णव ने नवाचार बढ़ाने के लिए लगभग एक अरब डॉलर की राशि से डीप टेक अलायंस के गठन की घोषणा की। यह गठबंधन आरंभ में सेमीकंडक्टर पर ध्यान केंद्रित करते हुए, स्वच्छ ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी, क्वांटम प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष जैसे अन्य अग्रणी क्षेत्रों में भी अपना विस्‍तार करेगा। श्री वैष्णव ने कहा कि इससे गंभीर प्रौद्योगिकी वाले उभरते हुए उद्योगों को आवश्यक उद्यम पूंजी की सहायता मिलेगी। भारत सेमीकंडक्टर मिशन का शुभारंभ दिसंबर 2021 में हुआ था। इसने केवल साढ़े तीन वर्षों में स्वीकृति से लेकर उत्पादन तक का सफर तय कर लिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला