मुंबई में आज पहले विश्व पिकलबॉल लीग फाइनल में बेंगलुरु जवान्स का सामना पुणे यूनाइटेड से होगा। मैच शाम 5 बजे शुरू होगा।
इससे पहले सेमीफाइनल कल मुम्बई में बेंगलुरु जवान्स ने हैदराबाद सुपरस्टार्स को 3-2 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में पुणे यूनाइटेड ने मुंबई को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।